Living Word Store
परमेश्वर की स्वीकृति प्राप्त करना
परमेश्वर की स्वीकृति प्राप्त करना
Couldn't load pickup availability
वे लोग जो इस संसार में स्वयं का विकास और सम्मान ढूँढ़ते हैं, वे केवल उस दिन जानेंगे कि वास्तविकता में उन्होंने अपना कितना बड़ा नुकसान किया है। वे जो माता या पिता, पत्नी या बच्चों, या भाई या बहन या अपने स्वयं के जीवन को, या भौतिक वस्तुओं को परमेश्वर से बढ़कर महत्व देते हैं, तो वे उस दिन अपने अनन्त नुकसान को देखेंगे।
तब मैं सुस्पष्ट रूप से देखूँगा कि इस पृथ्वी पर बुद्धिमान व्यक्ति वे लोग थे, जिन्होंने पूर्ण रूप से प्रभु यीशु की आज्ञाओं का पालन किया और जो सम्पूर्ण हृदय से इस प्रकार चलने की खोज में रहे जिस प्रकार वह स्वयं चलता था। तब मसीहत का खोखला सम्मान बेकार दिखेगा, जैसा कि वह है भी। तब हम देखेंगे कि धन और भौतिक वस्तुएँ केवल परमेश्वर द्वारा यह परखे जाने के लिए थीं कि हम मसीह की दुल्हन होने की योग्यता रखते हैं या नहीं।
सबसे बड़ा सम्मान जो किसी भी व्यक्ति के लिए हो सकता है, वह है, उस दिन मसीह की दुल्हन में स्थान पाना - जिस प्रकार वे लोग जो परमेश्वर के द्वारा परखे गये और उसकी स्वीकृति को प्राप्त किया!
उस दिन हमारी आँखें खुल जाऐंगी, अभी तो हम वास्तविकता के धुँधले से प्रतिबिम्ब को देखते हैं परन्तु उस दिन हम स्पष्टता से देखेंगे।
वह जिसके कान हों वह सुन ले। आमीन।
Share
