Living Word Store
भविष्यद्वक्ता की सेवकाई - bhavishyadvakta ki sevakai
भविष्यद्वक्ता की सेवकाई - bhavishyadvakta ki sevakai
Couldn't load pickup availability
यह पुस्तक पुराने नियम और नये नियम दोनों में भ्विष्यद्वक्ता की सेवकाई से संबन्धित है और हमारे लिये भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो बाद के दिलों में रहते हैं। इसमें निम्नलिखित विषय दिये गए हैं:
भ्विष्यद्वक्ता का व्यक्तित्व
भ्विष्यद्वक्ता का सेवकाई दान
झूठे भविष्यद्वक्ता
हमें विश्वास है कि यह पुस्तक सभी आत्मा-पूर्ण विश्वासियों को भविष्यद्वाणी के दान को प्राप्त करने के लिए उत्साहित करेगी जैसा पौलुस 1 कुरिन्थियों 14:39 में कहता है, “सो हे भाइयो, भविष्यद्वाणी करने की धुन में रहो...” इसके अतिरिक्त वे विश्वासी जो इस पुस्तक के सत्यों में भली प्रकार से रोपे गए हैं वे सत्य और झूठ के बीच अन्तर करने को प्रशिक्षित होंगे। ईश्वरीय पहचान, आने वाले दिनों के लिये स्थिर रहने की कुंजी ह, प्रभु यीशु मसीह ने भी चिताया कि अन्तिम दिनों में धोखा दिया जाएगा। भविष्यद्वक्ता की सेवकाई होगी कि जैसे जैसे अन्तिम समय निकट आता है वह इस विषय सूचित करे, क्योंकि उस समय में प्रभु के सच्चे भविष्यद्वक्ता भी प्रगट होंगे, और उसी के साथ झूठे भजिष्यद्वक्ता भी, जो लोगों को सत्य से दूर ले जाएंगे।
लेखक के विषय में
डॉ. ब्रायन जे बेली वर्तमान समय में ज़ियोन फ़ेलोशिप इंटरनेशनल, ज़ियोन मिनिस्ट्रीयल इंस्टिट्यूट और ज़ियोन युनिवर्सिटी के अध्यक्ष हैं। अपनी सेवकाई के 30 वर्षो के दौरान उन्होंने 100 देशों की यात्रा की है। वह 40 से भी अधिक मसीही पुस्तकों के लेखक हैं, जिनके द्वारा सम्पूर्ण विश्व में मसीह की देह ने आशीष प्राप्त की व अद्भुत आत्मिक उन्नति हुई है। इन पुस्तकों का 25 अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है, जिसका उद्देश्य विश्वासियों को प्रभु के मार्ग के विषय सिखाना और उन्हें उस पवित्रता के मार्ग पर स्थापित करना है जो आत्मिक सिय्योन पर्वत तक पहुंचने में उनकी अगुवाई करे।
Share
